इंदौर। परदेसी पुरा पुलिस ने एटीएम से चोरी करने वाले गिरोह के एक सहस्य को पकड़ा है. पिछले दिनों एसबीआई के एटीएम से 21 लाख 36 हजार रुपये चोरी होने के बाद ये कार्रवाई की गई है. फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे साढ़े पांच लाख रुपये बरामद किया गया है और अन्य एक आरोपी की तलाश जारी है.
ATM में पैसे डालने वाले ही निकले आरोपी, 10 लाख नकदी के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
इंदौर में एसबीआई के एटीएम से गायब हुए 21 लाख रुपये का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. ATM में रुपये डालने वाले एक कर्मचारी को ही पुलिस ने 10 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा फरार है, इनके पास शहर के 27 एटीएम में रुपए डालने की जिम्मेदारी थी.
एटीएम में एसआईएस एजेंसी के कर्मचारी रुपये डालने का काम करते हैं. पुलिस ने जांच में पाया कि एटीएम लंबे समय से बंद था, लिहाजा एटीएम में पड़े 21 लाख 36 हजार रुपये ग्राहक नहीं निकाल सकते थे. अधिकारियों से पूछताछ की गयी तब पता चला कि एटीएम में विजय जिनवाल और अंकित सोलंकी रुपए डालने का काम करते हैं, जब पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की तो दोनों फरार मिले.
गिरफ्तार किये गये विजय से पूछताछ में पता चला कि चुराए गए 21 लाख 36 हजार रुपए में से विजय ने अपने पास 10 लाख और बाकी अंकित के पास रखा था. इन दोनों के पास शहर के 27 एटीएम में रुपए डालने की जिम्मेदारी थी, ऐसे में आशंका है कि इन दोनों ने बाकी एटीएम में भी इस तरह की धांधली की होगी.