मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना इंजीनियर बना दी टेढ़ी-मेढ़ी सड़क, आक्रोशित लोगों ने दी बहिष्कार की धमकी

सांवेर से गौतमपुरा तक के लिए बन रही सड़क से रहवासी नाखुश हैं. उनका कहना है कि सड़क को इंजीनियर की निगरानी में नहीं बनाया जा रहा है, इसलिए इसके निर्माण में कई कमियां रह गई हैं.

बिना इंजीनियर बना दी टेढ़ी-मेढ़ी सड़क

By

Published : Jun 11, 2019, 4:49 PM IST

इंदौर। MPRDC सांवेर से गौतमपुरा सीसी रोड बना रही है, लेकिन रहवासियों का आरोप है कि इस सड़क को इंजीनियर की देखरेख के बिना बनाया जा रहा है. ऐसे में रोड के निर्माण में कई कमियां उजागर हुई हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बिना इंजीनियर बनी सड़क से परेशान लोग

लोगों का आरोप है कि रोड बनाने में घटिया सामान का इस्तेमाल किया जा रहा है. न तो सड़क निर्माण में मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है और न ही कोई इंजीनियर इसके निर्माण की निगरानी कर रहा है. ठेकेदार बिना मशीन के ही मजदूरों से सड़क बनवा रहा है. रहवासियों की मानें तो इस सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को लेवलिंग करना भी नहीं आता है, इसलिए वो टेढ़ी और ऊपर-नीचे कैसी भी सड़क बना रहे हैं.

इस सड़क निर्माण के लिए 100 करोड़ का ठेका दिया गया है. काम जून 2018 में शुरू होना था और 2019 में पूरा होना था. अब तक सड़क का 70 प्रतिशत काम हुआ है, जिससे रहवासी नाखुश हैं. लोगों का कहना है कि अगर ठेकेदार ने जल्द रोड का काम ठीक नहीं किया, तो वे इसका बहिष्कार कर विरोध करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details