इंदौर।प्रदेश में महिला और पुरुष अनुपात को समान रखने के लिए कोशिश जारी है. इसी के चलते PCPNDT एक्ट सलाहकार समिति की बैठक इंदौर में आयोजित की गई. स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में PCPNDT एक्ट से जुड़े विभिन्न मामलों पर चर्चा की गई. इस दिशा में प्रभावशील काम के लिए रणनीति भी तय की गई है.
PCPNDT एक्ट सलाहकार समिति की बैठक, एक्ट से जुड़े मामलों पर की गई चर्चा - Health Minister Tulsi Silavat
प्रदेश में महिला एवं पुरुष अनुपात को बराबर रखने के लिए कोशिश जारी है. इसी के चलते PCPNDT एक्ट सलाहकार समिति की बैठक इंदौर में आयोजित की गई.
ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित PCPNDT एक्ट के तहत गठित राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की गई. दरअसल ये पहला ऐसा मौका था, जब 4 साल के एक बड़े अंतराल के बाद PCPNDT के राज्य स्तरीय सलाहकारों की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान गर्भवती महिलाओं की प्रसूति और अबॉर्शन से जुड़े कई मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री ने प्रकाश डाला. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का संकल्प भी लिया.
बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कई मुद्दों पर मीडिया से चर्चा की. यही नहीं PCPNDT की राज्य स्तरीय समिति की बैठक को नियमित रूप से लागू करने पर भी स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए. इस दौरान उन्होंने कहा की बेटियों को बचाने की दिशा में विभाग के जो अधिकारी और लेखनी कार्य करेंगे उनका सम्मान किया जाएगा. वहीं एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.