मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP कैंडिडेट शंकर लालवानी ने किस बात पर कहा राजनीति से संन्यास ले लूंगा - loksabha election 2019

कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी गुजराती जैन समाज से हैं. हाल ही में जब बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी से सवाल पूछा गया कि वह जैन समाज के कार्यक्रमों में नहीं जाते हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि वो पंकज संघवी से ज्यादा जैन समाज के कार्यक्रमों में जाते हैं.

शंकर लालवानी

By

Published : Apr 23, 2019, 8:53 PM IST

इंदौर: बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने कहा है कि पंकज संघवी से ज्यादा वो जैन समाज के कार्यक्रमों में जाते हैं. उनकी तुलना में पंकज संघवी 50 फीसदी कम कार्यक्रमों में ही शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बात झूठी निकल जाए तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे.


इंदौर में बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी सिंधी समाज से हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी गुजराती जैन समाज से हैं. हाल ही में जब बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी से सवाल पूछा गया कि वह जैन समाज के कार्यक्रमों में नहीं जाते हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि वो पंकज संघवी से ज्यादा जैन समाज के कार्यक्रमों में जाते हैं.

शंकर लालवानी (बाइट)

शंकर लालवानी पर ग्रामीण क्षेत्रों में पहचान के संकट और सामाजिक संगठनों के बीच पकड़ नहीं होने जैसे आरोप लग रहे हैं. हालांकि ऐसे आरोपों पर शंकर लालवानी लगातार पंकज संघवी पर पलटवार कर रहे हैं. लालवानी ने बताया इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहते उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार ग्रामीणों से संपर्क में रहकर काम किए हैं. वहीं पंकज संघवी सभी समुदायों को साधने में जुटे हुए हैं, जिससे कि उन्हें जैन समाज के अलावा दूसरे समाज के लोगों का भी समर्थन मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details