ऑफिस वाले अधिकारियों को इलेक्ट्रिक कार देने पर नेता प्रतिपक्ष ने जताई आपत्ति
नगर निगम जिन इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल पर हर महीने 8.4 लाख रुपये किराया चुका रहा है, उन कारों का गलत उपयोग किया जा रहा है, नेता प्रतिपक्ष ने इस पर आपत्ति जताई है.
नगर निगम अधिकारियों को मुहैया कराई गई इलेक्ट्रिक कारें
इंदौर। केंद्र सरकार की अमृत योजना शहर में फेल होती नजर आ रही है. नगर निगम में अधिकारियों को इलेक्ट्रिक कार दी गई है, लेकिन इनमें से कुछ ही कारों का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसके एवज में हर महीने लाखों रुपए किराये के तौर पर दिए जा रहे हैं. इस बात को लेकर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने आपत्ति दर्ज कराई है.