इंदौर। शुजालपुर से इंदौर घूमने गए एक व्यक्ति ने होटल में 2 दिन रुकने के बाद होटल के कमरे में ही फांसी लगा ली. जब कर्मचारी होटल का किराया जमा कराने के लिए कमरे में पहुंचे तो कमरा बंद था. गेट के ऊपर जाली से होटल कर्मचारी ने देखा तो कमरे में रुका हुआ व्यक्ति फांसी के फंदे पर लटका था, फौरन इसकी सूचना होटल संचालक पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिसने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
एक व्यक्ति ने इन्दौर की होटल में लगाई फांसी राजस्थान : पिता ने दो विवाहित बेटियों के साथ खाया जहर, दो की मौत
- शुजालपुर का रहने वाला था मृतक
होटल शिवेंद्र में शुजालपुर निवासी दीपक अग्रवाल 2 दिन पहले रुका था, मृतक ने होटल मैनेजर को बताया था कि वह इंदौर घूमने आया है, वहीं मौत के पहले दीपक को मैनेजर ने शराब के नशे में रूम में जाते देखा था.
- नई बाइक से पहुंचा था इंदौर
जांच में पता चला कि मृतक ने कुछ दिन पहले ही नई बाइक खरीदी थी. उसी बाइक से वह इंदौर गया था. आखिर उसने आत्महत्या क्यों की, इसकी पुलिस पड़ताल कर रही है, मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. फिलहाल मृतक के परिजनों के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है. मृतक ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है.