इंदौर।महापौर का कार्यकाल बढ़ाकर उन्हें नगर निगम की प्रशासनिक कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के बाद इंदौर की महापौर रही मालिनी गौड़ ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. हालांकि इस बैठक पर सवाल भी खड़े हुए क्योंकि महापौर को प्रशासक की नियुक्ति का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुआ है.
माहापौर ने की बैठक, प्रशासक नियुक्त होने के पहले बैठक लेने पर उठे सवाल - appointed as administrator
इंदौर की पूर्व महापौर और वर्तमान में बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने निगम द्वारा किए जा रहे कामों की समीक्षा की.
बैठक में राशन सामग्री के वितरण की समीक्षा किए जाने के साथ ही शहर के इलाकों में फल और सब्जी वितरण को लेकर भी निगम अधिकारियों से महापौर ने जानकारी ली साथ ही शहर में निगम के द्वारा किए जा रहे कामों पर भी मालिनी गौड़ ने हर अधिकारी से जानकारी ली. हालांकि महापौर को नगर निगम की प्रशासनिक कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने की केवल घोषणा की गई है अभी तक गजट नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया गया है.
इस पर मालिनी गौड़ ने कहा कि वो केवल जनप्रतिनिधि के नाते अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए पहुंची थी. महापौर के साथ ही वो विधायक भी हैं, इस वजह से उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की साथ ही विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष का काम केवल आरोप लगाना है और जल्द ही गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा.