इंदौर। हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार एक आरोपी के पति ने पुलिस की कार्यशैली सवाल खड़े कर दिए हैं, उनका कहना है कि आरोपी का नाम एफआईआर में न होने के बावजूद उसे बार- बार रिमांड पर लिया जा रहा है.
पुलिस की कार्यशैली पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए आरोपी के पति ने कहा है कि, उसकी पत्नी का नाम एफआईआर में दर्ज नहीं है, बावजूद इसके उनकी गिरफ्तारी की गई.
महिला आरोपी के पति ने पुलिस की जांच पर उठाए सवाल साथ ही उनका कहना है कि मेरी पत्नी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है, जिसके बाद भी पुलिस ने रिमांड लेने के साथ ही उसे जेल भेज दिया. आरोपी के वकील का भी यही कहना है कि, पुलिस ने मुख्य एफआईआर में नाम नहीं दर्ज किया था. वकील के मुताबिक आरोपी को एक अन्य आरोपी के बयानों के आधार पर आरोपी बनाया गया है. वकील का कहना है कि धारा- 27 के मेमोरेंडम के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
वकील के मुताबिक आरोपी के खिलाफ 120B समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस को आरोपी के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है और ना ही कोर्ट में आरोपी की जमानत याचिका अभी तक लगाई गई है.