इंदौर।गणेश विसर्जन और नवरात्रि के बाद मूर्तियां विसर्जन से जल स्रोतों में बड़े पैमाने पर प्रदूषण बढ़ जाता है. वहीं नदियों का इकोसिस्टम भी बिगड़ रहा है. जल प्रदूषण की इसी समस्या के मद्देनजर अब गोबर और पंचगव्य की मूर्तियां तैयार हो रही हैं. इन मूर्तियों से ना तो जल स्रोत प्रदूषित हो रहे हैं, बल्कि नदियों को भी प्रदूषण से बचाया जा रहा है. लिहाजा अब गोबर और पंचगव्य से तैयार मूर्तियों के डिमांड देश भर में बढ़ रही है.
प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति से ज्यादा टिकाऊ: मध्य प्रदेश में पंचगव्य और गोबर से वैसे तो मूर्तियां 2005 से तैयार हो रही हैं, लेकिन अब गोबर के कारण जल स्रोतों के प्रदूषण नहीं होने और गोबर में पाए जाने वाले अनाज और अन्य तत्वों से जलीय जीवों को भोजन मिलने के कारण मुरैना के मूर्तिकार दिलीप गोयल गौशालाओं से ले जाने वाले गोबर की मूर्तियां बना रहे हैं. यह मूर्तियां न केवल वजन में हल्की होती है, बल्कि अन्य प्लास्टर ऑफ पेरिस और मिट्टी की बनी मूर्तियों से ज्यादा टिकाऊ होती हैं. इसके अलावा इन्हें रखना और सहेजना भी अन्य मूर्तियों की तुलना में ज्यादा सुलभ है. यही वजह है कि इन्हें बनाने वाले मूर्तिकार दिलीप गोयल को मध्य प्रदेश शासन की ओर से विश्वामित्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मूर्तिकार दिलीप गोयल बताते हैं कि उनके द्वारा मूर्तियों को बनाने के बाद जो आय, उन्हें प्राप्त होती है, उसे आय में से बिक्री का 30 प्रतिशत हिस्सा, वे गौशाला को दान स्वरूप में देते हैं.