इंदौर।सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में नवआरक्षक बैच के लिये शपथ परेड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बैच संख्या 184 और 185 के कुल 377 नवआरक्षक शपथ परेड में शामिल हुए (377 BSF took oath in Indore). समारोह की शुरुआत में नव आरक्षकों ने परेड के जरिए मुख्य अतिथियों को सलामी दी. मौके पर सहायक प्रशिक्षण केंद्र के महानिरीक्षक जेके एस रावत ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया.
जवानों ने सीमाओं की रक्षा की शपथ ली
जे के एस रावत के सामने नव आरक्षकों ने नए जोश और उत्साह के साथ संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने में खुद को समर्पित करने का संकल्प दुहराया. मौके पर सभी ने शानदार ड्रिल और मार्चपास्ट करके अपने बुलंद इरादों का इजहार किया. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित परेड समारोह के दौरान इन नव आरक्षकों को केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल में विधिवत शामिल किया गया, और उन्होंने राष्ट्रध्वज के सामने देश की सीमाओं की रक्षा की शपथ दिलाई गई.