मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore crime News : इंदौर में नारकोटिक्स की टीम ने तस्कर से 9 लाख रुपए की ड्रग्स बरामद की

नारकोटिक्स विंग ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पकड़ा गया आरोपी एमडी ड्रग्स की तस्करी करने के लिए शहर में आया था. इसी दौरान नारकोटिक्स विभाग को जानकारी लग गई. आरोपी से नारकोटिक्स विभाग की टीम पूछताछ करने में जुटी है. (Narcotics team recovered drugs) (Drugs seized of 9 lakh from smuggler)

Narcotics team recovered drugs
तस्कर से 9 लाख रुपए की ड्रग्स बरामद

By

Published : Jun 29, 2022, 2:43 PM IST

इंदौर। इंदौर में नशे का कारोबार करने वाले एक तस्कर को इंदौर की नारकोटिक्स विंग ने गिरफ्तार किया है. आरोपी 90 ग्राम एमडी के साथ पकड़ा गया. वह रतलाम का रहने वाला है. आरोपी धरमपुरी में डिलेवरी देने आया था.

90 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद :नारकोटिक्स विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक तस्कर एमडी की डिलिवरी देने धरमपुरी स्तिथ प्रतीक्षालय में खड़ा है. मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर घेराबंदी कर युवक को पकड़ा और तलाशी ली गई तो उसके पास से 90 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई. नारकोटिक्स ने उसे अपनी गिरफ्त में लिया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम अलतमस निवासी रतलाम बताया. उसने यह ड्रग्स रतलाम से लाकर धरमपुरी में डिलीवरी करने की बात कबूली.

Indore Fraud Case : अमेरिकी नागरिकों से एडवाइजरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

आरोपी की लिंक के बारे में पूछताछ :नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी ने बताया कि आरोपी से 90 ग्राम एमडी ड्रग्स बरबाद की है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये है. आरोपी से आगे की लिंक के बारे में जानकारी निकली जा रही है. नारकोटिक्स डीएसपी संतोष हाड़ा के मुताबिक पकड़े गए आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है. नारकोटिक विभाग को अनुमान है कि आरोपी द्वारा शहर की होटल पब व अन्य जगहों पर इस ड्रग्स की डिलीवरी की जानी थी.

(Narcotics team recovered drugs) (Drugs seized of 9 lakh from smuggler)

ABOUT THE AUTHOR

...view details