इंदौर। होलकर स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच T-20 मैच खेला जाना है, जिसको लेकर एमपीसीए ने तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती मैच के दौरान सफाई व्यवस्था को लेकर है. नगर निगम ने मैच के लिए सफाईकर्मियों को देने से साफ मना कर दिया है, जिसके चलते अब एमपीसीए को खुद ही सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालना होगा.
श्रीलंकाई टीम तीन मैच खेलने के लिए जनवरी में भारत पहुंच रही है, इस दौरान सीरीज का दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन इस बार इंदौर में होने वाले मैच के दौरान निगम के सफाईकर्मी आयोजन की व्यवस्था संभालते नजर नहीं आएंगे, बल्कि बीसीसीआई को खुद ही मैदान की सफाई और स्टेडियम की स्वच्छता का ध्यान रखना होगा.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत इंदौर में सर्वेक्षण की टीम फिजिकल वेरीफिकेशन के साथ दस्तावेजों के परीक्षण के लिए आने वाली है, चौथी बार इंदौर फिर से स्वच्छता में नंबर वन का खिताब पाना चाहता है. ऐसे में 7 जनवरी को इंदौर में होने वाले T-20 मैच के दौरान स्टेडियम की सफाई व्यवस्था का जिम्मा उठाने से निगम अधिकारियों ने मना कर दिया है.
निगम अधिकारियों का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में एक बार फिर शहर को अव्वल लाने की तैयारी में निगम का अमला जुटा है. ऐसे में सफाई कर्मचारियों को क्रिकेट मैच के दौरान सफाई के लिए नहीं भेजा जा सकेगा. हालांकि, निगमायुक्त ने ये भी कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण का काम पूरा होने के बाद यदि कोई और मैच इंदौर में होता है तो निगम पहले की तरह ही अपने कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था के लिए उपलब्ध करवाएगा.