मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होल्कर स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए एमपीईबी ने बनाया स्पेशल प्लान - Western Power Distribution Company

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर 24 घंटे बिजली देने की बात कही है. वहीं जो शहर के बकाया दार है उनसे जल्द ही वसूली की जाएगी.

एमपीईबी ने बनाया स्पेशल प्लान

By

Published : Nov 10, 2019, 1:08 PM IST

इंदौर। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर 24 घंटे बिजली देने की बात कही है. वहीं जो शहर के बकाया दार हैं उनसे जल्द ही वसूली की जाएगी. जिसमें कई सरकारी दफ्तर के साथ प्राइवेट कंपनियां भी शामिल हैं जिन पर लाखों-करोड़ों रुपया बांकी है.

एमपीईबी अधिकारी से वन टू वन बात करते हुए


बता दें कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आने वाले दिनों में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है, जो होलकर स्टेडियम के प्रबंधक ने पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी से आग्रह किया था कि मैच के दौरान किसी तरह की बिजली संबधित कोई परेशानी आनी चाहिए. प्रबंधन की बातों को मानते हुए पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने स्टेडियम में अलग तरह से बिजली की व्यवस्था की है.


अब विद्युत वितरण कंपनी शहर के बकायेदारों से बिजली का बिल वसूलेगी बताया जा रहा है कि बकायेदारों में निगम कार्यालय, पुलिस थाने, पीडब्ल्यूडी व अन्य सरकारी दफ्तर शामिल हैं. पिछली बार निगम से वसूली के दौरान विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने निगम की बिजली काट दी थी. लेकिन इस बार कंपनी के अधिकारी निगम अधिकारियों के साथ और अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details