मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather change News: अगले दो दिनों में इंदौर-उज्जैन संभाग में बारिश की संभावना, गिरेगा पारा

MP Weather change News: पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में अगले दो दिनों में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी.

MP Weather change News
एमपी में मौसम

By

Published : Dec 3, 2021, 10:59 PM IST

इंदौर। MP Weather change News: मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में अचानक बदले मौसम के कारण बुधवार को इंदौर-उज्जैन संभाग के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई है. दरअसल अंचल में मौसम पाकिस्तान में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण है, जिससे बारिश और बूंदाबांदी का सिस्टम विकसित हुआ है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में अगले दो दिनों में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है.

दो दिनों तक बारिश की संभावना

बुधवार सुबह से ही इंदौर समेत अंचल के विभिन्न जिलों में बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर होते-होते तक विभिन्न स्थानों पर बूंदा-बांदी शुरू हो गई. वहीं अचानक तापमान में भी कमी देखी गई. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अंचल में मौसम की स्थिति पश्चिमी विक्षोभ के कारण बनी है, पाकिस्तान में इसके प्रभाव के कारण बंगाल की खाड़ी में बदले हुए मौसम का सिस्टम दुर्लभ हुआ है, फल स्वरूप गुजरात-राजस्थान से सटे हुए मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में अगले 2 दिनों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है.

अगले दो दिनों गिरेगा पारा

इंदौर मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण अगले दो दिनों में न्यूनतम पारा 6 से 7 डिग्री तक गिरेगा. वहीं अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री तक पहुंचेगा, लिहाजा न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री की गिरावट हो सकती है. अगले कुछ दिनों में हवा में भी स्थिरता रहेगी. लेकिन तेज हवा चलने के कारण शीतलहर की स्थिति भी इंदौर समेत मालवा निमाड़ के विभिन्न जिलों में बन सकती है, हालांकि इससे फसलों को फिलहाल कोई नुकसान की आशंका नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details