इंदौर।DAVV में शहर की 13 साल की बेटी तनिष्का ने ग्रेजुएशन करने के लिए एडमिशन लिया है. जीनियस गर्ल ने से मशहूर तनिष्का सुजीता के लिए सांसद शंकर लालवानी ने भी एक पहल की है. सांसद शंकर ने तनिष्का की मदद के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरीयाल निशंक और महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की है.
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि शहर की जीनियस गर्ल तनिष्का ने वर्तमान में DAVV (देवी अहिल्या विश्वविद्यालय) के स्कूल ऑफ सोशल साइंस में बीए साइकोलॉजी कोर्स में एडमिशन लिया है. तनिष्का जज बनना चाहती है, जिसके लिए वे LLB करना चाहती है. तनिष्का की मदद के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर मदद करने की बात कही है.
12 साल की उम्र में की 12वीं कक्षा पास
तनिष्का ने 12 साल की उम्र में 12वीं कक्षा पास कर ली है. तनिष्का जब 5 साल की थी, तब से वो पढ़ाई में काफी तेज थी. तनिष्का के माता-पिता उसे आगे की पढ़ाई के लिए मोटिवेट करते रहे. पिता ने उसके लिए वेब मेडिटेशन का कोर्स भी करवाया था, जिससे उसके दिमाग की शक्ति को बढ़ाया जा सके. इस कोर्स के बाद तनिष्का ने महज 9 साल की उम्र में दसवीं कक्षा की तैयारियां शुरू की. फिर 11 साल की उम्र में दसवीं पास की और 12 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा देकर पास हुईं.
राज्यपाल से ली थी विशेष अनुमति
तनिष्का ने बताया कि उनके माता-पिता ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए विशेष अनुमति ली थी. यह अनुमति राज्यपाल ने दी थी. पांचवी कक्षा के बाद सीधे तनिष्का ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दीं. हालांकि 10वीं की परीक्षा की अनुमति से पहले 9वीं कक्षा के लिए टेस्ट दिया था, जिसमें 84 प्रतिशत अंक लाकर वो पास हुई. इस रिजल्ट के आधार पर राज्यपाल ने तनिष्का को 10वीं की परीक्षा देने के लिए अनुमति दी थी.