इंदौर। कोरोनाकाल के दौरान जनता के बीच रहने वाले सांसदों में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और उनकी टीम के द्वारा किए गए सर्वे में सांसद शंकर लालवानी नंबर पर रहे हैं. इंदौर के लिए ये गर्व की बात मानी जा रही है, क्योंकि स्वच्छता में लगातार नंबर वन शहर इंदौर के सांसद को ही नंबर वन का ताज हासिल हुआ है.
सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी बने देश में नंबर वन
कोरोना संक्रमणकाल के दौरान जनता के बीच रहने वाले सांसदों में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और उनकी टीम के द्वारा किए गए सर्वे में सांसद शंकर लालवानी पहले नंबर पर रहे हैं.
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी लोकसभा के 300 सांसदों में सबसे पहले नंबर पर रहे हैं. सबसे सक्रिय और कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन से लेकर अनलॉक की प्रक्रिया तक सांसद शंकर लालवानी जनता के बीच मौजूद रहे. इसी के आधार पर साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर धवज मेहता और उनकी टीम ने सर्वे में उन्हें नंबर वन का स्थान दिया है.
सर्वे में सांसदों के कार्य जन जागरण और संसदीय क्षेत्र में की गई पहल के साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय के लिए किए गए कार्यो को भी देखा गया था. इंदौर स्वच्छता में लगातार चार बार से नंबर वन बना हुआ है, ऐसे में सांसद शंकर लालवानी के द्वारा देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शहर के लोगों का उत्साह भी बढ़ा है.