इंदौर। शहर के शासकीय कार्यालय में अधिकारियों के खिलाफ नवरात्र में टोने टोटके फिर चर्चा में है. इस बार टोने टोटके का टारगेट नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह को बनाया गया है, जिसमें उनकी कार के सामने उनके ही ओएसडी ने नींबू फेंककर टोना टोटका करना चाहा, यह घटना कार्यालय में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इसी के साथ सुरक्षा कर्मियों ने जब यह कारनामा कमिश्नर की कार के सामने होता देखा तो उन्होंने नींबू फेंकने वाले सिटी मिशन मैनेजर निखिल कुलमी की मौके पर ही पिटाई कर दी. इस मामले की शिकायत के बाद जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं, वही कमिश्नर ने निखिल कुलमी को वर्तमान दायित्व से हटकर नगर निगम के कंट्रोल रूम में अटैच किया है. इस घटना की शिकायत इंदौर के संयोगितागंज थाने के अलावा कमिश्नर की ओर से नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल तक की गई है.
टोटका करने पर पुलिसकर्मी की पिटाई:दरअसल सोमवार 16 अक्टूबर को करीब 12:00 से 1:00 बजे के बीच नगर निगम के एआईसीटीएसएल कार्यालय के सामने निगम कमिश्नर की कार खड़ी थी, इसी दौरान निखिल कुलमी अपनी गाड़ी से आया और उसने निगम कमिश्नर की कार के ठीक सामने अपनी गाड़ी का गेट खोलकर धीरे से नींबू काटकर कमिश्नर की गाड़ी के सामने फेंक दिया. इस दौरान वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड अनोखी लाल, अशोक राठौड़ और विनोद प्रजापत आदि ने यह घटना देख ली, इसके बाद जब उन्हें निखिल कुलमी पर संदेह हुआ तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे से वीडियो निकलवा कर नींबू भी चेक किया. इस दौरान पता चला कि नींबू को जानबूझकर काटकर निगम कमिश्नर की गाड़ी के सामने नवरात्रि के दौरान किसी संदिग्ध उद्देश्य की पूर्ति के टोने टोटके के हिसाब से फेंका गया है. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों और सिक्योरिटी गार्ड ने निखिल कुलमी की मौके पर ही पिटाई कर दी.