मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Trick on Corporation Commissioner: कमिश्नर की कार के आगे पुलिस अधिकारी ने किया टोना-टोटका, तंत्र-मंत्र करने वाले का हुआ तबादला

इंदौर नगर निगम कमिश्नर की कार के सामने जादू-टोना करने वाले एमपी पुलिस के एक अधिकारी का तबादला कर दिया गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला-

witchcraft in front of municipal commissioner car
इंदौर कमिश्नर के खिलाफ नींबू का टोटका

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Oct 19, 2023, 10:53 AM IST

इंदौर। शहर के शासकीय कार्यालय में अधिकारियों के खिलाफ नवरात्र में टोने टोटके फिर चर्चा में है. इस बार टोने टोटके का टारगेट नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह को बनाया गया है, जिसमें उनकी कार के सामने उनके ही ओएसडी ने नींबू फेंककर टोना टोटका करना चाहा, यह घटना कार्यालय में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इसी के साथ सुरक्षा कर्मियों ने जब यह कारनामा कमिश्नर की कार के सामने होता देखा तो उन्होंने नींबू फेंकने वाले सिटी मिशन मैनेजर निखिल कुलमी की मौके पर ही पिटाई कर दी. इस मामले की शिकायत के बाद जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं, वही कमिश्नर ने निखिल कुलमी को वर्तमान दायित्व से हटकर नगर निगम के कंट्रोल रूम में अटैच किया है. इस घटना की शिकायत इंदौर के संयोगितागंज थाने के अलावा कमिश्नर की ओर से नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल तक की गई है.

वलस

टोटका करने पर पुलिसकर्मी की पिटाई:दरअसल सोमवार 16 अक्टूबर को करीब 12:00 से 1:00 बजे के बीच नगर निगम के एआईसीटीएसएल कार्यालय के सामने निगम कमिश्नर की कार खड़ी थी, इसी दौरान निखिल कुलमी अपनी गाड़ी से आया और उसने निगम कमिश्नर की कार के ठीक सामने अपनी गाड़ी का गेट खोलकर धीरे से नींबू काटकर कमिश्नर की गाड़ी के सामने फेंक दिया. इस दौरान वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड अनोखी लाल, अशोक राठौड़ और विनोद प्रजापत आदि ने यह घटना देख ली, इसके बाद जब उन्हें निखिल कुलमी पर संदेह हुआ तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे से वीडियो निकलवा कर नींबू भी चेक किया. इस दौरान पता चला कि नींबू को जानबूझकर काटकर निगम कमिश्नर की गाड़ी के सामने नवरात्रि के दौरान किसी संदिग्ध उद्देश्य की पूर्ति के टोने टोटके के हिसाब से फेंका गया है. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों और सिक्योरिटी गार्ड ने निखिल कुलमी की मौके पर ही पिटाई कर दी.

नींबू फेंकने वाला निखिल कुलमी

पहले मानी गलती फिर बोला गलतफहमी हुई होगी:घटना के बाद जब कुलमी को कमिश्नर के सामने लाया गया तो उसने स्वीकार किया कि किसी के कहने पर उसने कमिश्नर की गाड़ी के सामने नींबू काटकर फेका हैं. हालांकि अब जबकि मामला उजागर हो गया है तो अपने बचाव में निखिल कुलमी का कहना है कि "नवरात्र में नींबू पानी से उपवास किया है, इसलिए नींबू पानी पीने के बाद मैंने नींबू का छिलका गाड़ी से फेंका था. जिसके कारण गलतफहमी हुई होगी. इधर इस मामले में नाराज नगर निगम आयुक्त ने तत्काल निखिल कुलमी को उसके वर्तमान दायित्वों से हटकर कंट्रोल रूम में प्रदर्शित किया है, वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पूरे मामले की निंदा करते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

इंदौर नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह

Read More:

पहले सामने आ टुका है ऑफिस में टोटके का मामला: गौरतलब है इंदौर स्थित पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अमित तोमर के कार्यालय में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, इसके बाद संबंधित अधिकारी को इंदौर से हटाकर शाजापुर ट्रांसफर किया गया था. बताया गया था कि संबंधित अधिकारी ने एमडी की टेबल पर भभूत छिडक दी थी, यह घटना भी सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई थी. अब जबकि ठीक ऐसी ही घटना को नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह को लेकर अंजाम दिया गया है तो जाहिर है संबंधित अधिकारी को इस टोने टोटके के कारण खुद की सेवाओं के ऊपर ही दुष्प्रभाव झेलना पड़ सकता है.

Last Updated : Oct 19, 2023, 10:53 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details