मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में बच्चे को डांटा तो माता-पिता की छिन गईं खुशियां,मोबाइल चलाने से किया मना तो उठा लिया ऐसा कदम... - mobile phone lover Child dies

Mobile phone lover Child dies: इंदौर में एक बच्चे को डांटने भर से माता पिता की खुशियां छिन गईं. माता-पिता ने बच्चे को मोबाइल चलाने से मना किया था. दोनों जब काम पर चले गए तो बच्चे ने आत्महत्या कर ली.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Mobile phone lover Child dies:
इंदौर में एक बच्चे को मोबाइल चलाने से मना किया तो उसने आत्महत्या कर ली.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 10:12 PM IST

बच्चे की आत्महत्या मामले में पुलिस जांच में जुटी

इंदौर। बच्चों का मोबाइल के प्रति लगाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मोबाइल चलाने से मना करना या डांटना माता-पिता के लिए मुश्किल होता जा रहा है. अक्सर बच्चे नासमझी में गलत कदम उठा रहे हैं. इंदौर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक नाबालिग बच्चे ने आत्महत्या की कोशिश की और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्चे को माता-पिता ने मोबाइल नहीं चलाने के लिए मना किया था.

क्या है मामला:मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है.यहां रहने वाले एक परिवार में एक बच्चा दिन भर मोबाइल देखता था.उसके माता-पिता ने जब उसे मोबाइल नहीं देखने को लेकर जमकर डांटा. दोनों जब काम के लिए बाहर चले गए तो उस दौरान परेशान होकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की.

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का मामला

इलाज के दौरान हुई मौत:परिजन जब घर पहुंचे तो बच्चा बेसुध पड़ा था. उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बीते कुछ दिनों से उसका इलाज चल रहा था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

क्या कहना है पुलिस का: एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है जिसमें परिजनों की डांट के बाद उनके बच्चे ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

एडिशनल डीसीपी ने की अपील: इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं. इसे लेकर उन्होंने बच्चों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अपने माता-पिता और दोस्तों से बात शेयर करें. इस प्रकार कोई भी कदम उठाना ठीक नहीं है वहीं उनकी माता पिता से भी अपील है कि बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details