इंदौर।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों को मैदान में उतारने से सियासी माहौल गर्मा गया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल के साथ ही फग्गन सिंह कुलस्ते को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही कुछ सांसदों को भी मैदान में उतारा है. ऐसे में लोगों की बड़ी उत्सुकता ये जानने की है कि क्या केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इंदौर पहुंचे सिंधिया से पत्रकारों ने जब ये सवाल किया तो वह टाल गए और बोले कि पार्टी का कार्यकर्ता हूं .
कांग्रेस पर फिर साधा निशाना :सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस वह लोहा है, जिसमें जंग लग गई है. इंदौर मे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस चार लोगों के बीच और चारदीवारी में अपना नेरेटिव बनाती है. कांग्रेस के साथ परेशानी यही है. बंद कमरे से जनता का नेगेटिव तय नहीं होता. चुनाव में जीत का नेरेटिव देश की जनता अपने दिलों से बनाती है लेकिन फिर भी कांग्रेस को यदि सपने देखने की आदत लग गई है तो कोई कुछ नहीं कर सकता. सिंधिया ने कहा खुद प्रधानमंत्री ने कल कांग्रेस की स्थिति सार्वजनिक रूप से बयान की है.