मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: मध्यप्रदेश का सियासी पारा चढ़ा, क्या केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, इंदौर में ये दिया जवाब

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों को प्रत्याशी बनाया है. क्या केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इस पर सभी की नजरें टिकी हैं. इसी सवाल को लेकर इंदौर पहुंचे सिंधिया ने जवाब दिया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को जंग लगा लोहा बताया.

MP Election 2023
क्या केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 12:50 PM IST

क्या केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

इंदौर।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों को मैदान में उतारने से सियासी माहौल गर्मा गया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल के साथ ही फग्गन सिंह कुलस्ते को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही कुछ सांसदों को भी मैदान में उतारा है. ऐसे में लोगों की बड़ी उत्सुकता ये जानने की है कि क्या केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इंदौर पहुंचे सिंधिया से पत्रकारों ने जब ये सवाल किया तो वह टाल गए और बोले कि पार्टी का कार्यकर्ता हूं .

कांग्रेस पर फिर साधा निशाना :सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस वह लोहा है, जिसमें जंग लग गई है. इंदौर मे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस चार लोगों के बीच और चारदीवारी में अपना नेरेटिव बनाती है. कांग्रेस के साथ परेशानी यही है. बंद कमरे से जनता का नेगेटिव तय नहीं होता. चुनाव में जीत का नेरेटिव देश की जनता अपने दिलों से बनाती है लेकिन फिर भी कांग्रेस को यदि सपने देखने की आदत लग गई है तो कोई कुछ नहीं कर सकता. सिंधिया ने कहा खुद प्रधानमंत्री ने कल कांग्रेस की स्थिति सार्वजनिक रूप से बयान की है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चुनाव लड़ने पर ये बोले :सिंधिया ने कहा अब प्रदेश की 9 करोड़ जनता आगामी 2 महीने में तय करेगी कि किसको जनादेश देना है और किसको नहीं. इंदौर में रोजगार के नौवें संस्करण के शुभारंभ अवसर पर सिंधिया बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र सौंपने पहुंचे थे. उन्होंने खुद चुनाव लड़ने के सवाल पर इतना कहा कि मैं बस एक पार्टी का कार्यकर्ता हूं. उन्होंने भाजपा की दूसरी सूची जारी होने के सवाल पर कहा कि कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, इसलिए जिसे जो जिम्मेदारी मिलती है वह उसे पूरा करता है. गौरतलब में तीन केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों को भाजपा ने मैदान में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details