इंदौर।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि प्रदेश में सरकार बनाना है. इसलिए मुझे पूरे प्रदेश में घूमना है. मैं तो गली-गली घर-घर अब जाऊंगा नहीं तो कौन जायेगा. आप लोगों को जाना पड़ेगा. लोगों को समझना पड़ेगा. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एक शिकायत और मिली और मैंने प्रशासन को चेता दिया है. आप चिंता मत करो. पुलिस कमिश्नर को बोल दिया है. इन्हें पकड़ो और चुनाव के बाद एक भी ब्राउन शुगर का धंधा करने वाला यहां ठीक से रह नहीं पाएगा.
सनातन का मुद्दा उठाया :विजयवर्गीय ने सनातन धर्म को लेकर कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष का बेटा कर्नाटक में कैबिनेट मंत्री है. उसने भी समर्थन कर दिया कि सनातन को समाप्त कर देना चाहिए. इस देश के अंदर मुगल आए,अंग्रेज आए लेकिन कोई सनातन धर्म को समाप्त नहीं कर पाया. क्योंकि इस देश की जड़ों में सनातन धर्म है. कांग्रेस गलत खेल खेल रही है. गलत हाथों में खेल रही है. हम देश के लिए राजनीति कर रहे हैं. वह कुर्सी के लिए राजनीति कर रहे हैं. हम देश को मजबूत करना चाहते हैं. देश की गरीबी को दूर करने आए हैं और विकास करने आए हैं.