Empty Bouquet For Priyanka: अरे ये क्या है.. बिना फूलों का गुलदस्ता लेकर जमकर हंसी प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता हुए शर्मिंदा - गुलदस्ता कांड प्रियंका गांधी
Priyanka Gandhi Indore Rally: इंदौर में कांग्रेस की जनसभा में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उस समय आश्चर्यचकित रह गईं, जब पार्टी के एक नेता ने उन्हें अनोखा गुलदस्ता भेंट किया, क्योंकि गुलदस्ते से सारे फूल गायब थे. ये देखकर प्रियंका गांधी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं. ये दृश्य देखकर मंच पर मौजूद और नेता पहले तो अपनी हंसी नहीं रोक सके. इसके बाद शर्मिंदा भी हुए.
मंच पर प्रियंका गांधी को नेता ने भेंट किया अनोखा गुलदस्ता
बिना फूलों का गुलदस्ता लेकर जमकर हंसी प्रियंका गांधी
इंदौर।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कुछ रोचक दृश्य भी सामने आ रहे हैं. सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर की विधानसभा सीट क्रमांक 5 में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित किया. भाषण से पहले मंच पर प्रियंका गांधी का कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया. इसी दौरान एक ऐसा पल भी आया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये हास्यास्पद दृश्य जहां कांग्रेस की फजीहत करा रहा है तो विरोधी दलों के लोग चटखारे लेकर इसे एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने किया इशारा- कहां हैं फूल :जनसभा के मंच पर प्रियंका गांधी का स्वागत करने के लिए एक-एक करके नेता उनके पास जाते हैं और उनका अभिवादन करते हैं. कांग्रेस नेता मुस्कुराते हुए उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं. कुछ नेताओं ने उन्हें गुलाब के फूल तोहफे में दिए. इसी दौरान पार्टी का एक नेता गुलदस्ता लेकर आता है. वह नेता इस गुलदस्ते को प्रियंका गांधी को सौंपता है. लेकिन इस गुलदस्ते को देखकर प्रियंका गांधी की हंसी छूट जाती है.
क्योंकि गुलदस्ते में से सारे फूल गायब थे. प्रियंका गांधी खाली गुलदस्ते की ओर इशारा करती है. इस दौरान ऐसा लगा जैसे कि वह पूछ रही हो कि फूल कहां हैं. ये देखकर वहां पर मौजूद नेता शर्मिंदा होने लगते हैं तो कुछ नेता मुंह छुपाकर भी हंसी नहीं छुपा पाते हैं. अब भाजपा इस वीडियो को लेकर कांग्रेस की खिल्ली उड़ा रही है. Priyanka Gandhi Indore Rally
मोदी सरकार पर हमला :बता दें कि सोमवार को प्रियंका गांधी का मध्यप्रदेश का दौरा था. इंदौर में आयोजित जनसभा में प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार के साथ ही राज्य की शिवराज सरकार पर करारे हमले किए. उन्होंने इससे पहले कहा कि ये इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर की भूमि है, जो न्याय, सच्चाई और सुशासन के लिए जानी जाती है. यहां के लोग भ्रष्टाचार और कुशासन को खत्म करके उन मूल्यों को बहाल करेंगे. इसके बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि दिवाली से पहले प्याज की कीमतें बढ़ गई हैं और गृहिणियां इससे परेशान हैं. सरकार महंगाई पर काबू पाने के लिए तभी प्रयास करती है, जब चुनाव होते हैं. (priyanka gandhi rally video viral)