मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Malwa Nimar Voting LIVE: मध्य प्रदेश के आगर मालवा में सबसे ज्यादा 69.96% मतदान, मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह पर लगे मारपीट के आरोप - MP Election 2023 Malwa Nimar Voting Live Update

Malwa Nimar Voting LIVE
मालवा निमाड़ की 66 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 8:27 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 4:04 PM IST

15:59 November 17

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में सबसे ज्यादा 69.96% मतदान

14:51 November 17

मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह पर पिटाई के आरोप

13:50 November 17

पूर्व लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने किया मतदान

पूर्व लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने किया मतदान

इंदौर के पलासिया स्थित पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा मतदान करने पहुंची, यहां उन्होंने महिलाओं की लाइन में लगकर मतदान किया. वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कई महिलाओं ने उन्हें लाइन के आगे जाकर जल्दी मतदान करने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया और कहा कि वह लाइन में लगकर ही मतदान करेंगी. इसी दौरान मीडिया से चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि "पूरे प्रदेश में विकास की सरकार बनेगी और लोग विकास के साथ में हैं." इसी के साथ उन्होंने पिछले दिनों सड़क के गढ़ों को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए थे, जिस पर उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे यह गड्डे भी भर जाएंगे और इन गड्ढों से मौजूदा विधानसभा चुनाव में किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

13:05 November 17

सिवनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं विधायक प्रत्याशी ने मतदान कर की अपील

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं विधायक प्रत्याशी ने किया मतदान

सिवनी।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज 17 नवंबर की सुबह 7:00 बजे से सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसको लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है तो वहीं कई मतदान केदो पर मतदाताओं की काफी लंबी भीड़ भी नजर आ रही है. इसी क्रम में आज सुबह सिवनी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 115 से विधायक प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन ने अपने परिवार के साथ जाकर मतदान किया एवं लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर मतदान करने की अपील की.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सपत्नीक संग किया मतदान:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी डी शर्मा ने सह पत्नी संग मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया एवं सभी आम मतदाताओं से भी अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोकतंत्र के महापर्व पर सहभागिता करते हुए मतदान करने की अपील

12:12 November 17

मंडला में भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान

मण्डला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सम्पतिया ऊइके ने अपने गृह ग्राम टिकरवारा में मतदान किया, वही कांग्रेस प्रत्याशी डॉ, अशोक मर्सकोले ने मण्डला आजाद वार्ड में किया मतदान. आज सुबह 7:00 से मतदान केंद्र में लग रही लंबी-लंबी कतारे जिसमें महिला मतदाता में देखा जा रहा उत्साह. पुरुष के मुकाबले महिला ले रही का बढ़ चढ़ कर हिस्सा.

मंडला जिले की बात की जाए तो मंडला जिले में 945 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं बात करें तो पिक 90 पिंक बूथ बनाए गए हैं, 55 संवेदनशील मतदान केंद्र जहां पर 3:00 बजे मतदान समाप्त हो जाएगा. 3:00 बजे तक ही मतदान किया जा सकता हैं. सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान किया जाएगा, आपको बता दें कि मंडला जिला कलेक्टर डोक्टर सलोनी से दान एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा जिला मंडला में सभी बूथों में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं और व्यवस्थाओं को देख रहे हैं.

10:34 November 17

नकुलनाथ की भाजपा नेताओं से बहस

भाजपा नेताओं ने सांसद नकुलनाथ को पोलिंग बूथ में घुसने से रोका, हुई बहस

छिंदवाड़ा विधानसभा के बरारीपुरा के पोलिंग बूथ में पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ पहुंचे थे. इसी दौरान वहां मौजूद नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के नेता विजय पांडे ने आपत्ति जताते हुए नकुलनाथ को पोलिंग बूथ के अंदर नहीं जाने दिया. भाजपा नेता ने कहा कि नियम के अनुसार पोलिंग बूथ के भीतर सिर्फ प्रत्याशी ही जा सकता है कोई अन्य नेता नहीं जा सकता. इसको लेकर सांसद नकुलनाथ और भाजपा नेताओं के बीच में बहस हुई.

09:53 November 17

उज्जैन उत्तर से बीजेपी के प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा डाला वोट

उज्जैन। आज लोकतंत्र के इस महायज्ञ में मतदाता अपने मत का उपयोग कर एक मजबूत लोकतंत्र वाली सरकार को चुनेंगे, वहीं सुबह से बोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए उज्जैन शहर की जनता अपने मत का उपयोग करने पहुंची. उज्जैन उत्तर से बीजेपी के प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने सबसे पहले बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया, इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ जीडीसी कॉलेज पहुंचकर मतदान किया. वही उज्जैन दक्षिण से बीजेपी के प्रत्याशी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया, उज्जैन उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी माया राजेश त्रिवेदी ने अपने मत का उपयोग करने से पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. उज्जैन जिले की सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1824 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं.

08:29 November 17

मंदसौर मतदाताओं में उत्साह

मंदसौर विधानसभा चुनाव को लेकर मल्हारगढ़ विधानसभा के संजीत बालागुड़ा और पिपलियामंडी के अलावा नारायण गढ़ के साथ ही मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के तमाम मतदान केंद्रों पर लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है, खासकर कामकाजी लोग जो अपने दैनिक रोजगार पर निकलते हैं वे लोग अल सुबह ही तैयार होकर मतदान केंद्रों पर पहुंच गए. इस नजारे को देखने के बाद इस बार इलाके में रिकॉर्ड तोड़ मतदान की संभावनाएं नजर आ रही हैं. गुलाबी सर्दी के बीच यंहा महिलाएं और बुजुर्ग भी मतदान केंद्रों पर सुबह सुबह ही पहुंच गए और उन्होंने भी ईवीएम मशीन का बटन दबाकर अपना मतदान किया.

08:04 November 17

घर से पूजा करके वोट देने निकले नेता

जीतू पटवारी ने इंदौर में किया मतदान

मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनावी मैदान में कांग्रेस और भाजपा के बीच जहां कांटे की टक्कर के आसार हैं वहीं भाजपा के दिग्गजों को भी मतदान के पूर्व भगवान की शरण में पहुंचना पड़ रहा है, आज सुबह प्रदेश के कई दिग्गज चुनावी जीत की कामना लिए अपने-अपने घरों में मतदान के लिए निकलने से पहले भगवान की पूजा करते नजर आए. इंदौर की एक नंबर विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नंदा नगर स्थित अपने पोलिंग बूथ पर मतदान करने से पहले घर में पूजा पाठ की, इस दौरान उन्होंने अपने साथ प्रदेश में भाजपा की पुनः जीत की कामना की.

दरअसल कैलाश विजयवर्गी के सामने कांग्रेस के विधायक रहे संजय शुक्ला कांग्रेस की उम्मीदवार हैं, जो उन्हें टक्कर देते नजर आ रहे हैं. वहीं सांवेर के विधायक रहे पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट भी अपने पुत्र नीतीश के साथ घर में पूजा करते नजर आए, पूजा पाठ करने से बाद मतदान के लिए निकलने से पहले सिलावट ने तुलसी सिलावट और उनके पुत्र की आरती उतारी और उन्हें विदा किया. तुलसी सलावत के सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना बोसी सेतीया मैदान में है. इसके अलावा जीतू पटवारी भी पूजा करके घर से वोट डालने के लिए निकले.

07:50 November 17

मालवा-निमाड़ में वोटिंग शुरू

MP Election 2023 Malwa Nimar Voting Live Update: मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ की 66 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. राजनीति में मालवा-निमाड़ सबसे ज्यादा रोल प्ले करता है, जहां से सत्ता का रास्ता तय होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इसी क्षेत्र से आते हैं, फिलहाल आइए जानते हैं मालवा-निमाड़ से वोटिंग की पल-पल की अपडेट.

इंदौर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रारंभ हो चुका है, फिलहाल शहर की 9 विधानसभा क्षेत्र में 27 लाख 55433 मतदाता सुविधाजनक तरीके से मतदान कर सकें, इसके लिए करीब 2516 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. इनमें 75 सहायक मतदान केंद्र भी हैं, यह मतदान केंद्र जिले की 3371 लोकेशन पर मौजूद हैं. 17 तारीख को सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक सुविधाजनक और शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए जिले के 20000 कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान प्रक्रिया के लिए लगाई गई है, जिसमें 7500 पुलिस और सुरक्षा बल की टीम भी शामिल है. आज जिले में करीब 11000 मतदान दलों को मतदान केंद्रों पर रवाना किया गया, इनमें 583 संवेदनशील मतदान के दो पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. वहीं 1268 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनमें निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी.

Last Updated : Nov 17, 2023, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details