इंदौर (PTI) मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा संगठन द्वारा प्रभारी बनाए गए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को कहा कि सूबे में पार्टी को फिर विजयी बनाने की मुहिम में उनकी भूमिका महज बिजली के तार सरीखी है. यादव, चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश आए थे, जहां सियासी विश्लेषकों का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के बीच टक्कर पहले से कड़ी रहने वाली है.
इंदौर के सरकारी कार्यक्रम में आए थे: यादव इंदौर में अपना सरकारी कार्यक्रम निपटाने के बाद सीधे भाजपा के शहर कार्यालय पहुंचे. जहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कई आला नेता मौजूद थे. इस दौरान यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं को महत्व देते हुए कहा, "मेरा सौभाग्य है कि मुझे भाजपा को फिर विजयी बनाने के संकल्प की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन मैं इस काम में केवल एक तार की तरह हूं. प्लग, स्विच और उजाला देने वाले बल्ब तो आप (पार्टी कार्यकर्ता) ही हो."