मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बहू से विवाद के बाद सास ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी - indore police

मुसाखेड़ी में बहू से मामूली से विवाद के बाद सास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

सास ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 27, 2019, 12:21 PM IST

इंदौर। जिले में आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र मुसाखेड़ी में रहने वाली सास-बहू के बीच हुए विवाद का है, जिसके बाद सास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विवाद का मुख्य कारण बहू का लेट उठना था, जिसके चलते विवाद बढ़ गया.

सास ने फांसी लगाकर दी जान
ये उस वक्त हुआ जब मृतिका बबीता का पति बहू की जांच के लिए अस्पताल में नंबर लगाने गया था. इसके बाद बबीता ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था. जब परिजनों के दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया तो दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर गए. लेकिन तब तक बबीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं बबीता ने अपने बड़े बेटे की शादी 3 महीने पहले की थी. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके चलते बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं बबीता ने किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details