इंदौर।कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धन संग्रह पर विवादित बयान दिया है. झाबुआ में विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी नेता राम मंदिर के नाम पर चंदा उगाही करते हैं और शाम को उसी पैसे से नदी के पास जाकर शराब पीते हैं. ये बयान देखते ही देखते सियासी गलियारों में आग की तरह फैल गया. जिसके बाद कई नेताओं की प्रतिकाओं की बाढ़ आ गई. अब अपने उस विवादित बयान पर कांतिलाल भूरिया ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हम भी राम के भक्त हैं. राम मंदिर बनना चाहिए लेकिन बीजेपी के लोग राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं. मैंने जो बयान कहा है उसका मतलब यह है कि राशि का सदुपयोग नहीं हो रहा है.
पहले एकत्रित हुए चंदा का हिसाब दे VHP और BJP
कांतिलाल भूरिया ने कहा कि पिछले सालों में मंदिर निर्माण के लिए महिलाओं ने हाथों की चूड़ियां और मंगलसूत्र तक उतार के दे दिए थे. हजारों करोड़ रुपए चंदा एकत्रित हुआ था. कांतिलाल भूरिया के मुताबिक उन्होंने बस यही पूछा था कि VHP (विश्व हिंदू परिषद) और बीजेपी यह बताए कि उस समय जो रकम एकत्रित हुई थी, वो कहां है और उस समय कितना रुपया एकत्रित हुआ था. यह देश की जनता को जानने का हक भी है.
ये भी पढ़ें-राम मंदिर के नाम पर चंदा उगाही कर शराब पीते हैं भाजपाई : कांतिलाल भूरिया
'मैं नहीं जनता बोल रही है'