इंदौर।शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. जहां घर में बैठी युवतियों से छेड़छाड़ करने की नीयत से कुछ बदमाश पहुंचे और उसे उठा ले जाने की बात करने लगे. जिस पर युवतियों के हल्ला मचाने पर बदमाश वहां से फरार हो गए. वहीं महिलाो ने पूरे मामले की शिकायत थाने में कर दी है.
इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर युवती के साथ की छोड़छाड़ - शिकायत दर्ज
इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवतियों के घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की, युवती ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कर दी है.
परदेसीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता पुलिस के पास क्षेत्र के ही गुंडों की शिकायत करने पहुंची. पीड़िता ने शिकायत करते हुए बताया कि वह घर में मौजूद थी, उसी समय चार से पांच बदमाश घर में घुस गए और अश्लील गालियां देने लगे और उठा के ले जाने की बात कर छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगे. महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए चिल्ला कर पड़ोसियों को इकठ्ठा कर लिया जिसके बाद पड़ोसियों ने बदमाशों की खूब पिटाई की. पुलिस को पूरे मामलें की जानकारी दी गई, युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.