मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग की मौत, परिवार का दावा- नींद में पी लिया जहर - इंदौर पुलिस

इंदौर में 15 साल की नाबालिग की जहरीली वस्तु का सेवन करने से मौत हो गई. परिवार का कहना है कि बच्ची ने रात में नींद में पानी की जगह कोई जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है.

Death of a minor under suspicious circumstances
संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग की मौत,

By

Published : Jun 1, 2021, 7:36 PM IST

इंदौर। 15 साल की नाबालिग की जहरीली वस्तु का सेवन करने से मौत हो गई. परिवार का कहना है कि बच्ची ने रात में नींद में पानी की जगह कोई जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग की मौत

गलती से किया जहरीले पदार्थ का सेवन

पुलिस के मुताबिक रात को बच्ची के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल में नाबालिग की मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने पुलिस को नींद में जहरीले पदार्थ का सेवन करने की जानकारी दी है. पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है. पुलिस के अनुसार फिलहाल मामले में किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. बच्ची ने किसी चीज का सेवन किया ये भी साफ नहीं हो पाया है.

इंदौर: DAVV के पूर्व कुलपति के घर हुई चोरी, CCTV में कैद हुए चोर

पानी पीने के लिए उठी थी बच्ची

इस मामले में परिजन बच्ची के आत्महत्या करने से इनकार कर रहे हैं. परिजनों ने बताया वो 8वीं कक्षा में पढ़ती थी और देर रात पानी पीने उठी थी. बच्ची की हालत बिगड़ती देख परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे. बेहोशी की हालत में बच्ची ने परिवार के लोगों को बताया कि उसने आखिरी बार पानी पीया था. फिलहाल पुलिस ने परिवार के लोगों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details