इंदौर। 15 साल की नाबालिग की जहरीली वस्तु का सेवन करने से मौत हो गई. परिवार का कहना है कि बच्ची ने रात में नींद में पानी की जगह कोई जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है.
गलती से किया जहरीले पदार्थ का सेवन
पुलिस के मुताबिक रात को बच्ची के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल में नाबालिग की मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने पुलिस को नींद में जहरीले पदार्थ का सेवन करने की जानकारी दी है. पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है. पुलिस के अनुसार फिलहाल मामले में किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. बच्ची ने किसी चीज का सेवन किया ये भी साफ नहीं हो पाया है.