इंदौर। प्रदेश में सरप्लस बिजली होने के बावजूद लोकसभा चुनाव के पहले विभिन्न क्षेत्रों में हो रही अघोषित विद्युत कटौती पर प्रदेश सरकार सख्त रवैया अपना रही है. यही कारण है कि कांग्रेस भवन में बैठक के दौरान लाइट चले जाने पर मंत्री जीतू पटवारी भड़क गए और उन्होंने एक इंजीनियर को ही निलंबित करा दिया. वहीं प्रदेशभर से मिल रही ऐसी ही शिकायतों के चलते मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऊर्जा मंत्री और प्रमुख सचिव से बिजली कटौती को लेकर एक महीने की रिपोर्ट तलब की है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश में सरप्लस बिजली होने के बावजूद अघोषित बिजली कटौती होना कांग्रेस के लिए मुसीबत बनी हुई है. हालांकि कांग्रेस ने बिजली कटौती को संबंधित अधिकारियों की मनमानी और साजिश करार दिया है. इधर इंदौर में भी गांधी भवन में आयोजित पार्टी की बैठक में अचानक बिजली गुल हो गई और आधा घंटा तक बिजली नहीं आई. इस दौरान पार्टी की बैठक ले रहे मंत्री जीतू पटवारी ने सीधे सीएमडी को फोन लगा कर बिजली गुल होने का कारण पूछा और इस पर अधिकारियों ने मेंटेनेंस का हवाला दे दिया. इसके बाद जब मामला गरमाया तो अधिकारियों ने एक जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया.