इंदौर।मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है. ऐसे में एक बार फिर लोगों का पलायन शुरू हो गया है. इंदौर के नेशनल हाइवे नं 3 से रोजाना सैकड़ों की तादाद में वाहन गुजर रहे हैं, जो महाराष्ट्र समेत दक्षिण के अन्य राज्यों से वापस लौट रहे मजदूरों के हैं. लोगों की मदद के लिए शहर के लोगों ने फिर से पहल शुरू की है. लिहाजा सड़कों पर लोगों को भोजन पानी के साथ दवाई मुहैया कराई जा सके, इसके लिए रेस्ट रूम संचालित किया जा रहा है.
कोरोना के चलते घर वापस लौटने लगे मजदूर
दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी जद में ले रही है. ऐसे में मजदूर अपने घरों की और लौटने लगे हैं. इंदौर में सड़क से गुजरते ऐसे तमाम लोगों के लिए राऊ क्षेत्र के समाजसेवियों के साथ पुलिस भी पलायन करते मजदूरों की सेवा में जुटी है. राऊ चौराहे पर एक टेंट लगाकर बाहर से जो मजदूर भूखे-प्यासे आ रहे हैं उनके लिए भोजन व पानी की व्यवस्था की गई है.
मजदूरों की मदद के लिए आगे आ रही पुलिस
मजदूरों के लिए खाने पीने के साथ इलाज की व्यवस्था भी की जा रही है. इसके अलावा पुलिस की मदद से पैदल जाते हुए मजदूरों को उनके गंतव्य की ओर जाने वाले ट्रकों समेत अन्य वाहनों में बिठाया जा रहा है. ताकि कम परेशानी में ऐसे तमाम लोग अपने-अपने घरों को सुरक्षित पहुंच सकें. सड़क पर बने रेस्ट रूम में खाने-पीने की व्यवस्था के साथ अब सामाजिक संस्थाओं की मदद से मजदूरों के लिए निशुल्क जूते चप्पल की व्यवस्था भी करा दी जाएगी.