इंदौर। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में इंदौर रेलवे स्टेशन प्रमुख स्टेशनों में शुमार है. इंदौर रेलवे स्टेशन से यात्रियों की सुविधा के लिए देश के विभिन्न हिस्सों के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाता है. वहीं इंदौर रेलवे स्टेशन के डॉक्टर अंबेडकर नगर महू रेलवे स्टेशन से सैलानियों के लिए एक विशेष हेरिटेज ट्रेन का भी संचालन किया जाता है. यह हेरिटेज ट्रेन महू से कालाकुंड तक संचालित की जाती है, जिसमें यात्रियों को पातालपानी पिकनिक स्थल पर भी सैर कराई जाती है.
सैलानियों की पसंद है हेरिटेज ट्रेन
रतलाम मंडल पर महू से कालाकुंड तक चलने वाली हेरिटेज ट्रेन सैलानियों की काफी पसंद वाली ट्रेन है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते करीब एक साल से अधिक समय से ट्रेन का संचालन नहीं किया जा रहा है. दूसरी लहर के बाद हुए अनलॉक के बाद भी इस ट्रेन का संचालन शुरू नहीं किया गया है. बीते दिनों इंदौर रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. परंतु अब तक ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो सका है. बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में सैलानी इस ट्रेन में पिकनिक स्थलों की सैर करते हैं.
अनुमति के बाद शुरू की जाएगी हेरिटेज ट्रेन
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार वर्तमान में इंदौर रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू किया गया है. वहीं हेरिटेज ट्रेन के संचालन के लिए रेलवे मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद इस ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा. हालांकि वर्तमान में कोरोना वायरस होने और पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की सैर पुनः शुरू होने के बाद इस ट्रेन के संचालन का फैसला लिया जाएगा. वर्तमान में पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की आवाजाही प्रतिबंधित है, जिसके चलते अब तक इसे शुरू नहीं किया गया है.
हेरिटेज ट्रेन को पूरा हुआ एक साल, सुविधाओं में होगी वृद्धि
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार अंबेडकर नगर महू से संचालित की जाने वाली यह हेरिटेज ट्रेन सैलानियों की पहली पसंद है. आने वाले दिनों में जब इसकी शुरुआत की जाएगी, तब इसमें दो नए विशेष कोच भी जोड़े जाएंगे. यह कोच पारदर्शी कोच होंगे, पारदर्शी कोच में सफर करने के लिए यात्रियों को अतिरिक्त किराए का भुगतान करना होगा. साथ ही इस ट्रेन में दो सामान्य कोच भी जुड़े होंगे, जिनके लिए पूर्व में निर्धारित किराया ही यात्रियों को भुगतान करना होगा.