इंदौर। महू में आदिवासी युवती और पुलिस फायरिंग में युवक की मौत पर बवाल मचा हुआ है. इस मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस के विधायक दल के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ गोलीकांड का शिकार हुए आदिवासी युवक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ''मंदसौर के किसानों पर गोलीबारी की बात करें तो सरकार के पास पुलिस प्रशासन और पैसा ही बचा है. आदिवासी युवक की हत्या के बाद उसके माता-पिता पर ही FIR दर्ज कर ली, ताकि सरकार के खिलाफ उनका मुंह बंद रहे. यही भाजपा की राजनीति है, दबाना, छुपाना और गुमराह करना''.
मृतक के परिजनों से मिले कमलनाथ: जानकारी के अनुसार, कमलनाथ महू के ग्राम माधवपुरा पहुंचे. जहां पुलिस की गोलीबारी का शिकार हुए भेरूलाल के परिजनों से मिले. इस दौरान उन्होंने कहा ''शिवराज सरकार द्वारा सरल साधारण इंसान को गोली मारी गई जो वहां खड़ा होकर घटना को देख रहा था. मंदसौर में किसानों पर गोलीबारी के बाद यदि अन्याय की बात करें तो सरकार के पास पुलिस प्रशासन और पैसा बचा है. यह बहुत दुखद बात है कि दबाव बनाने के लिए भेरूलाल के पिता पर FIR दर्ज कर ली गई.''