मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से बचने के लिए व्यापारी एसोसिएशन ने जारी की गाइडलाइन, सीसीटीवी से रखी जा रही नजर

इंदौर शहर के विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कई तरह की गाइडलाइन को बनाया है. जिनका सख्ती से पालन करने के निर्देश भी सभी व्यापारियों को दिए गए हैं. जिसका सख्ती से पालन कराने के लिए सीसीटीवी के जरिए सभी पर नजर रखी जा रही है.

merchant association
व्यापारी एसोसिएशन

By

Published : Jul 30, 2020, 7:44 AM IST

इंदौर। जिलाकोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है, वहीं आम नागरिकों की आवश्यकता को देखते हुए कई क्षेत्रों को अनलॉक किया जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर शहर के विभिन्न व्यापारी एसोसिएशनने कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कई तरह की गाइडलाइन को बनाया है. जिनका सख्ती से पालन करने के निर्देश भी सभी व्यापारियों को दिए गए हैं. वहीं सीसीटीवी के जरिए सभी पर नजर भी रखी जाएगी, साथ ही अगर कोई व्यापारी गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी.

व्यापारी एसोसिएशन ने जारी की गाइडलाइन

इंदौर के विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों को अनलॉक करने की परमिशन इंदौर कलेक्टर ने दी है. वहीं इंदौर कलेक्टर से मिली परमिशन के बाद इंदौर के व्यापारी एसोसिएशन ने बैठक कर सभी व्यापारियों के लिए किस तरह से व्यापार करना है, इसको लेकर एक गाइडलाइन जारी की गई है. न्यू सियागंज व्यापारी एसोसिएशन ने अपने क्षेत्र में व्यापार करने के लिए 8 तरह की गाइडलाइन बनाई है. जिसमें कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताए गए हैं.

सीसीटीवी से रखी जा रही नजर

प्रमुख गाइडलाइड

  • सेनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है.
  • सभी से दो गज की दूरी का पालन करना है.
  • दुकान के बाहर भीड़ नहीं लगाए जाए.
  • दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग होगी.
  • ग्राहकों की भी थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाएगी.
  • हर व्यापारी को अपने दुकान में गर्म पानी की व्यवस्था रखनी होगी.
  • गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी.
  • नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details