इंदौर। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार हो रही हिंसा (West bengal violence) को लेकर प्रबुद्ध नागरिक मंच के सदस्य रेसीडेंसी कोठी पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर मनीष सिंह को राष्ट्रपति के नाम हस्ताक्षर किया हुआ ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से मंच के सदस्यों ने बताया कि 2 तारीख को चुनाव परिणाम आने के बाद से बंगाल की सड़कों पर क्या हो रहा था. इसका लाइव टेलीकास्ट देशभर में देखने को मिला. साथ ही पूर्व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश पटवर्धन ने कहा कि घटनाओं को रोकने के लिए बंगाल शासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है. बल्कि, आरोपियों को बचाने का प्रयास किया गया.
गांव छोड़कर जानें को मजबूर लोग
दरअसल, इस घटना से भयभीत होकर वहां के लोग अपने गांव छोड़कर आसपास के राज्यों में पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. साथ ही इस दौरान राज्यपाल भी पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों में दौरा कर चुके हैं, कि वहां क्या स्थिति है. इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए शासन और मीडिया का इस ओर ध्यान नहीं है, जिसको लेकर 5 दिनों से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था. इस हस्ताक्षर अभियान में इंदौर के चार्टर्ड अकाउंटेंट आर्किटेक्ट और इस तरह के विभिन्न समुदाय के लोग अनुसूचित जाति जनजाति के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया था, जिसमें करीब ढाई सौ लोगों का हस्ताक्षर किया जा चुका है.