इंदौर।शनिवार से इंदौर अनलॉक हो चुका है. जिसको लेकर शहर की रेसीडेंसी कोठी में बैठक ली गई. बैठक में किस तरह से सावधानियों के साथ व्यापार करना है, इसको लेकर विचार-विमर्श हुआ. बैठक में शामिल हुए सभी लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए. इसके अलावा और भी कई मुद्दों पर चर्चा की.
बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
बैठक के बाद प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने पत्रकारों को बताया कि इंदौर को जनता कर्फ्यू के 64 दिनों बाद शनिवार से अनलॉक किया गया है. इस दौरान किस तरह से आगे की चुनौती से लड़ना है इसको लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा पर्यावरण को लेकर भी लोगों के सुझाव लिए गए. मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि कोविड-19 के चलते, शहर के कई परिवार के लोग हमारे बीच नहीं रहे. उनकी याद में एक पौधा जरूर लगाएं. साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बैठक में शामिल हुए डॉक्टरों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए.
जिले में व्यापार को लेकर हुई अहम चर्चा Corona Update: एक दिन में 337 केस, 24 मरीजों की मौत
वही मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि आने वाली कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन के नियमों का सावधानी पूर्वक पालन करना जरूरी होगा. इस दौरान बैठक में मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, कलेक्टर मनीष सिंह, MGM कॉलेज डीन संजय दीक्षित सहित सामाजिक कार्यकर्ता मोजूद रहे.