इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित समाधान शिविर में मुख्य रूप से मेडिकल के छात्र अपनी समस्या लेकर पहुंचे. कुछ समय पहले देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने मेडिकल विषय के छात्रों को जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर कर दिया गया, जिसके चलते छात्रों को परीक्षा परिणाम और परीक्षाओं को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
समाधान शिविर में पहुंचे मेडिकल के छात्र, की जल्द परीक्षा आयोजित करवाए जाने की मांग
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित समाधान शिविर में मेडिकल के छात्र अपनी समस्या लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित करवाए जाने की मांग की है.
इस समाधान शिविर में कुछ छात्र अपनी परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की भी मांग लेकर पहुंचे, जिस पर विश्वविद्यालय ने आगामी समय में फैसला किए जाने की बात कही. इस समाधान शिविर में बीएससी थर्ड ईयर के छात्र अपनी परीक्षा के एक प्रश्न पत्र की तिथि बदलने की मांग को लेकर पहुंचे, जहां छात्रों का कहना है की उनके द्वारा महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा के लिए भी आवेदन किया गया है, दोनों परीक्षाएं एक ही दिन पड़ रही हैं. वही विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है की, परीक्षा का शेड्यूल निर्धारित हो चुका है और प्रबंधन के द्वारा प्रश्न पत्र को लेकर एनालिसिस किया जाएगा, जिसके बाद ही तारीख बदलने की संभावनाएं बन सकती हैं.