मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पोस्टरबाजी पर सियासतः स्वास्थ्य मंत्री के समर्थकों पर FIR दर्ज कराने के महापौर ने दिए निर्देश - indore mayor malini gaur

इंदौर में बीते दिन स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन पर बैनर-पोस्टर हटाने को लेकर उनके समर्थकों और निगमकर्मियों के बीच हुए विवाद पर सियासत गरमाने लगी है.

मंत्री के समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के दिए गए निर्देश

By

Published : Nov 6, 2019, 6:25 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 7:35 PM IST

इंदौर। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन पर पोस्टर लगाने के दौरान हुए विवाद पर सियासत गरमाने लगी है. इंदौर महापौर मालिनी गौड़ ने निगमकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले तुलसी सिलावट के परिजन और समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिया है.

मंत्री के समर्थकों के खिलाफ महापौर ने FIR दर्ज कराने के दिए गए निर्देश

बता दें कि मंगलवार को रेसिडेंसी इलाके में सिलावट समर्थक बैनर और पोस्टर लगा रहे थे, इसी दौरान निगम का रिमूवल आमला पोस्टर हटाने के लिए पहुंच गया था, तभी समर्थकों ने उपायुक्त महेंद्र चौहान को धमकाया और निगमकर्मियों के साथ मारपीट की. विवाद इतना बढ़ गया की मौके से निगम अमला बिना कार्रवाई के लौट गया.

विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद महापौर मालिनी गौड़ ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, वहीं पूरे मामले में 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details