मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: नगर निगम के राशन पैकेट से गायब होने लगी कई सामग्री, फंड की कमी आ रही आड़े - free ration to needy

इंदौर नगर निगम के द्वारा बांटे जा रहे मुफ्त राशन से पैकेट से अब कई सामान गायब होने लगा है. दानदाताओं और फंड की कमी के चलते ऐसा हो रहा है. अब निगम केंद्र की अनुमति के बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट फंड से राशि लेगा और मुफ्त राशन जरुरतमंदों को मुहैया करवाया जाएगा.

इंदौर
Indore

By

Published : Apr 22, 2020, 12:23 PM IST

इंदौर। नगर निगम के द्वारा बांटे जा रहे मुफ्त राशन से कई सामान अब गायब होने लगा है. दरअसल दानदाताओं की तरफ से मिल रहे राशन में कमी होने के बाद नगर निगम को भी अपने खाने के पैकेट में कुछ सामान कम करने पड़े हैं, हालांकि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की अनुमति मिलने के बाद, अब स्मार्ट सिटी की विकास राशि को राशन खरीदने में उपयोग किया जाएगा.

नगर निगम के द्वारा बांटी जा रही राशन सामग्री में तेल दाल शक्कर जैसी वस्तुओं की मात्रा कम होती जा रही है. अब तक नगर निगम को लगभग 2 करोड़ रुपए का राशन मुफ्त मिल चुका था, जिसे गरीबों और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया गया है, लेकिन अब शहर के दानदाताओं से भी नगर निगम को सामग्री मिलना कम हो गया है.

इस पर खुद केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी की विकास राशि में दिए गए फंड को राशन खरीदने और गरीब मजदूर जनता के लिए उपयोग करने की अनुमति दे दी है, जिससे कि अब शहर में नगर निगम जरूरतमंदों तक राशन भेजेगा.

नगर निगम के द्वारा दिए जा रहे राशन में शक्कर, तेल, दाल, नमक और मसाले रहते हैं. सब्जियों के लिए नगर निगम आलू और प्याज भी इस राशन के साथ देता है. इसके अलावा रोजाना हजारों भोजन के पैकेट भी तैयार किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details