इंदौर। नगर निगम के द्वारा बांटे जा रहे मुफ्त राशन से कई सामान अब गायब होने लगा है. दरअसल दानदाताओं की तरफ से मिल रहे राशन में कमी होने के बाद नगर निगम को भी अपने खाने के पैकेट में कुछ सामान कम करने पड़े हैं, हालांकि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की अनुमति मिलने के बाद, अब स्मार्ट सिटी की विकास राशि को राशन खरीदने में उपयोग किया जाएगा.
नगर निगम के द्वारा बांटी जा रही राशन सामग्री में तेल दाल शक्कर जैसी वस्तुओं की मात्रा कम होती जा रही है. अब तक नगर निगम को लगभग 2 करोड़ रुपए का राशन मुफ्त मिल चुका था, जिसे गरीबों और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया गया है, लेकिन अब शहर के दानदाताओं से भी नगर निगम को सामग्री मिलना कम हो गया है.