इंदौर। दीपावली के त्योहार में बस कुछ ही दिन का फासला है. जिसके चलते इंदौर के पटाखा बाजार सज चुके हैं, लेकिन मंदी का असर बाजार में भी देखा जा रहा है. प्रदेश में हुई बारिश ने भी व्यापार को फीका कर दिया है. कैसे हैं बाजार के हालत और कैसे हैं प्रशासन के इंतजाम. इस पर हमारे संवाददाता ने कारोबारियों से बात की.
दीपावली पर सजा पटाखों का बाजार, बारिश फीका कर गया व्यापार
दीपावली के त्योहार के मद्देनजर इंदौर में पटाखा बाजार सज चुके हैं, लेकिन मंदी का असर बाजार में भी दिखाई पड़ रहा है.
व्यापारियों का कहना है कि प्रदेश में हुई भारी बारिश के चलते पिछले साल की तुलना में इस बार का कारोबार फीका है. जो बाजार इंदौर के पिपलियाहाना रीजनल पार्क सहित अन्य क्षेत्रों में लगते हैं, वहां पर अभी तक खरीददार नहीं पहुंच रहे हैं.
जिला प्रशासन ने भी पटाखा व्यापारियों के लिए अभी तक कोई खास इंतजाम नहीं किया है. व्यापारियों को जिस जगह पर दुकानें अलाट की गई हैं, उस जगह पर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. बारिश होने से यहां पर कीचड़ हो गया है, जिसके चलते लोग पटाखा खरीदने नहीं पहुंच रहे हैं. जिससे पटाखा व्यापारी चिंतित हैं.