मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: धरतेरस के दिन होती है भगवान धनवंतरी की पूजा, 180 सालों से चली आ रही है ये परंपरा

इंदौर में आरोग्य और स्वास्थ्य के देवता भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना की गई, जिसमें दूर-दूर से आए लोग शामिल हुए. ये परंपरा पिछले 180 सालों से चली आ रही है.

धनतेरस के अवसर पर की गई भगवान धन्वंतरी की पूजा

By

Published : Oct 25, 2019, 3:14 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 3:37 PM IST

इंदौर। धनतेरस के अवसर पर धातुओं से निर्मित सामन खरीदने की परंपरा है, लेकिन इस दिन देशभर में आरोग्य और स्वास्थ्य के देवता भगवान धनवंतरी की पूजा भी की जाती है. इंदौर में सदियों पुरानी इस परंपरा का आज भी उसी तरह पालन किया जाता है. लगभग 180 साल से शुरू की गई ये परंपरा आज भी जारी है. भगवान धनवंतरी की पूजा पूरे विधि- विधान के साथ की जाती है.

धनतेरस के अवसर पर की गई भगवान धन्वंतरी की पूजा


होलकर शासनकाल में इंदौर के आधा बाजार में राजघराने के दीवान अशोक कुमार त्रिवेदी की अगुवाई में इंदौर के प्राचीन धनवंतरी मंदिर की स्थापना की गई थी. उस दौरान विनोबा भावे और तत्कालीन गवर्नर की मौजूदगी में यहां विधि विधान से भगवान धनवंतरी की पूजा शुरु कराई गई थी, जिसके बाद से आज तक प्रतिवर्ष धनतेरस के दिन शहर भर के आयुर्वेदाचार्य अपनी-अपनी औषधियां मूर्ति के समक्ष रखते हैं और भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना करते हैं.

मान्यता है कि धनतेरस पर भगवान धनवंतरी मंदिर में मूर्ति के समक्ष रखी जाने वाली औषधियां सिद्ध हो जाती हैं, जिसके बाद संबंधित बीमारियों के मरीजों को यही औषधि दी जाती है. इंदौर के आड़ा बाजार में आरोग्य और स्वास्थ्य की यह परंपरा पिछले 18 दशकों से लगातार चलती आ रही है. इसी क्रम में धनतेरस के मौके पर प्रातः 7:00 बजे मंदिर में भगवान धनवंतरी की पूजा की गई.

Last Updated : Oct 25, 2019, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details