मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: सब इंजीनियर के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, मिली करोड़ों की संपत्ति - छापामार कार्रवाई

इंदौर विकास प्राधिकरण के सब इंजीनियर गजानन पाटीदार के ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापा मारा. कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है.

सब इंजीनियर के घर छापा

By

Published : May 4, 2019, 11:46 AM IST

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर विकास प्राधिकरण के सब इंजीनियर गजानन पाटीदार के 9 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस को सब इंजीनियर के ठिकानों से करीब 25 लाख रुपए कैश और जेवरात बरामद हुए हैं. वहीं लोकायुक्त को खरगोन में करोड़ों रुपए की कृषि भूमि का भी पता चला है.


लोकायुक्त ने स्कीम नंबर 78 क्षेत्र में इंदौर विकास प्राधिकरण के सब इंजीनियर गजानंद पाटीदार के घर पर छापेमार कार्रवाई की. टीम को इंदौर में स्कीम नंबर 136 में प्लॉट के अलावा खरगोन जिले के उन गोगावां में करोड़ों रुपए की कृषि भूमि का भी पता चला है. गजानन पाटीदार इंदौर विकास प्राधिकरण में 2010 में अनुलेखक के पद पर नियुक्त हुए थे. इसके बाद से ही उनकी संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ है.

सब इंजीनियर के घर छापा


आज लोकायुक्त पुलिस ने गजानन पाटीदार के कई ठिकानों पर अलसुबह छापे की कार्रवाई की है. वहीं गजानन के भाई के घर भी टीम कार्रवाई कर रही है. छापे के समय गजानंद पाटीदार अपने घर में ही मौजूद थे, जिनसे पुलिस संपत्ति को लेकर पूछताछ कर रही है. छापे की कार्रवाई के दौरान पाटीदार के निवास से करीब 25 लाख कैश, 2 किलो सोना और 3 किलो चांदी मिलना बताया जा रहा है. फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details