इंदौर। लोकायुक्त की टीम ने स्नेहलता गंज स्थित नगर निगम कर्मचारी रियाज अंसारी के घर पर छापा मार कार्रवाई की है. लोकायुक्त की टीम को आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी, जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. रियाज अंसारी और उसके परिवार के चार फ्लैट पर एक साथ लोकायुक्त की ये कार्रवाई की जा रही है.
इंदौर निगम कर्मचारी के घर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति का है मामला - पाकीजा लाइफस्टाइल में एक प्लॉट
लोकायुक्त की टीम को रियाज अंसारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने पर उनके घर पर छापामार कार्रवाई की गई.
इंदौर में लोकायुक्त की टीम में स्नेहलता गंज इलाके में स्थित देव छाया अपार्टमेंट में छापामार कार्रवाई की है. इस बिल्डिंग में नगर निगम कर्मचारी रियाज अंसारी और उसके परिवार के चार फ्लैट थे. शुरुआती जांच में लोकायुक्त की टीम को शहर के पॉश कॉलोनी पाकीजा लाइफस्टाइल में एक प्लॉट मिला है. जिस पर मकान का निर्माण किया जा रहा है. इसी के साथ खजराना क्षेत्र में दो प्लॉट और जेल रोड पर एक दुकान को बेचने के दस्तावेज भी लोकायुक्त की टीम को मिले हैं.
रियाज अंसारी वर्तमान में नगर निगम के जोन 5 पर प्रभारी बिल कलेक्टर के पद पर पदस्थ है. इनकी नियुक्ति अनुकंपा पर की गई थी. जिससे वर्तमान में उनकी वेतन आय 30 हजार रुपए प्रतिमाह पाई गई है. रियाज अंसारी का छोटा भाई भी नगर निगम में पदस्थ बताया जा रहा है. फिलहाल लोकायुक्त की टीम के द्वारा सर्चिंग की कार्रवाई की जा रही है. जिसमें उम्मीद है की बड़ी संपत्ति का खुलासा भी हो सकता है.