मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डेढ़ साल से बांग्लादेशी आतंकवादी करा रहे थे हमारी रेकीः कैलाश विजयवर्गीय - देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने घुसपैठियों और आतंकवादियों से अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से बांग्लादेशी आतंकवादी उनकी रेकी करा रहे थे.

kailash-vijayvargiya-has-threatened-his-life-with-intruders-and-terrorists
कैलाश विजयवर्गीय को किससे है जान का खतरा

By

Published : Jan 23, 2020, 9:28 PM IST

इंदौर। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने घुसपैठियों और आतंकवादियों से अपनी जान को खतरा बताया है. इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित एक परिसंवाद को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि बीते डेढ़ साल से बांग्लादेशी आतंकवादी उनकी रेकी करा रहे थे. जिसका खुलासा होने पर सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही उनके घर के निर्माण कार्य में जो मजदूर लगाए गए थे, वे भी बांग्लादेशी घुसपैठिए थे, जिन्हें शक होने पर हटाया गया है.

कैलाश विजयवर्गीय को किससे है जान का खतरा

लोकतंत्र, संविधान और नागरिकता विषय पर आयोजित परिसंवाद को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इन दिनों आतंकियों और घुसपैठियों के चलते देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा जरूरी है, ऐसे दौर में CAA जैसा कानून जरूरी है और सबसे पहले देश की सुरक्षा जरूरी है, हाल ही में पश्चिम बंगाल में विजयवर्गीय को उग्र भीड़ ने घेर लिया था. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भीड़ से बचाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details