मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने जताई खुशी, घर-घर दीप जलाने की कही बात

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी जताई. साथ ही उन्होंने कहा कि, राम मंदिर का भूमि पूजन के दिन सभी लोगों को अपने घरों में दीप जलाना चाहिए.

BJP national general secretary Kailash Vijayvargiya
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Jul 30, 2020, 5:08 PM IST

इंदौर।राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने खुशी जताई है. विजयवर्गीय ने कहा है कि, राम मंदिर को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोगों में उत्साह है, साथ ही उन्होंने कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करें, उसी दिन सभी लोगों को अपने-अपने घरों में दीप जलाएं.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने राम मंदिर को लेकर कहा कि, इस दिन को ऐतिहासिक बनाया जाना चाहिए, विजयवर्गीय ने कहा कि, इस दिन सभी को दिवाली मनानी चाहिए और अपने घरों पर भी 5 दिए कम से कम जलाने चाहिए. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, राम मंदिर निर्माण को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उत्साह है, उनके मलेशिया में रहने वाले परिचितों ने राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह जताया है.

रविवार के लॉकडाउन को त्योहार के कारण खोला जाना चाहिए

कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार के दिन भी इंदौर को अनलॉक किए जाने की मांग की. इस संबंध में विजयवर्गीय ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी बात करने की बात कही और कहा कि, गृहमंत्री से उनकी इस मामले पर बात हुई है. गृहमंत्री ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात कर उन्हें राखी के एक दिन पहले रविवार को अनलॉक करने का आश्वासन भी दिया है. इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय ने जनप्रतिनिधियों में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर समझाइश दी है और कहा है कि, नेता को जनता अपना आदर्श मानती है. जब नेताओं में कोरोनावायरस फैलता है, तो जनता के मन में भय की स्थिति बनती है. लिहाजा नेता अपनी और दूसरों की सुरक्षा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details