मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्या जीतू पटवारी को नहीं भा रही एमपी की राजनीति, केंद्र में जाने की ठोकी दावेदारी - इंदौर

मध्यप्रदेश के खेल एवं कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने इंदौर चुनाव लड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें मौका देगी तो वह चुनाव जरुर लड़ेंगे.

जीतू पटवारी

By

Published : Mar 21, 2019, 2:27 PM IST

इंदौर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इंदौर की जनता अब ताई यानी सुमित्रा महाजन से थक गई है. उन्होंने कहा कि हमारा भी फर्ज बनता है कि अब उनसे इस उम्र में काम न कराया जाए क्योंकि ये हमारे संस्कार नहीं है. कांग्रेस पार्टी अगर मुझे मौका देती है तो मैं इंदौर से चुनाव लडूंगा.

होली के अवसर पर एक कार्यक्रम में जीतू पटवारी ने कहा कि वंशवाद के कारण योग्य दावेदारों को चुनाव लड़ने से वंचित करना ठीक नहीं है. इंदौर से उनकी खुद की दावेदारी पर जीतू पटवारी ने कहा कि वह 8 बार से सांसद सुमित्रा महाजन को हराना चाहते हैं अगर पार्टी उन्हें इंदौर से चुनाव लड़ने का मौका देती है तो वह तैयार हैं.

जीतू पटवारी

मंत्री पटवारी ने कहा कि सुमित्रा महाजन इंदौर में जितना विकास कराने का दावा करती है, उतना विकास इंदौर में नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भले ही ताई 8 बार सांसद है लेकिन वे शहर की 20 कॉलोनियों का नाम भी नहीं बता सकतीं, ऐसे में इंदौर की जनता चाहती है कि इस बार ताई को हराया जाए.

जीतू पटवारी ने कहा कि ताई को चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि इंदौर की जनता सुमित्रा महाजन से ऊब हो चुकी है इसलिए जनता भी उन्हें अब घर बिठाना चाहती है. उन्होंने कहा कि मेरे परिवार की तरफ से कोई चुनाव नहीं लड़ेगा लेकिन पार्टी मुझे मौका देती है तो चुनाव जरुर लड़ंगा क्योंकि मैं मरते दम तक इंदौर की जनता की सेवा करना चाहता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details