इंदौर।पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित आमने-सामने कार्यक्रम के दौरान कहा कि बीते 18 सालों में विधानसभा में दर्ज आश्वासनों के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करीब 30 हजार रजिस्टर्ड झूठ बोल चुके हैं. पटवारी ने दावा किया कि अब तो इस तथ्य को गूगल पर भी सर्च किया जा सकता है. सर्च करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ही नाम आएगा. पटवारी ने कहा कि सीएम शिवराज जब तक कई बार झूठ नहीं बोले लेते, तब तक उनका खाना नहीं पचता.
विधानसभा में भी मिली जानकारी :गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व ब्यावरा से विधायक रामचंद्र डांगी ने विधानसभा में प्रश्न लगाकर जानकारी मांगी थी. मानसून सत्र में आए जवाब में पता चला था कि मुख्यमंत्री ने बीते 3 वर्षों में 2715 घोषणा की हैं. इधर, हाल ही में चुनाव का माहौल बनते ही कांग्रेस अब मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर सवाल उठा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीते दिनों कहा था कि पिछले 18 साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22000 घोषणाएं की हैं, जो अधूरी हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भी शिवराज सिंह चौहान दोगनी गति से घोषणा कर रहे हैं. घोषणाओं की मशीन डबल स्पीड से चल रही है.