इंदौर। इंदौर जिले में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र से सामने आई हैं, जहां रहने वाले एक स्क्रैप व्यापारी के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने व्यापारी के घर से करीब पांच लाख की कीमत के जेवरात चुराए और रफू चक्कर हो गए. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इंदौर में व्यापारी के सूने घर में चोरी, लाखों के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ - जूनी इंदौर थाना क्षेत्र
इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में चोरों ने स्क्रैप व्यापारी के सूने घर को निशाना बनाया और लाखों के जेवरात चुराकर फरार हो गए.
चोरों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया, जब परिवार के सभी सदस्य बाहर गए थे. बता दें, स्क्रैप व्यापारी अपने कारोबार के संबंध में अपनी दुकान पर थे. घर पर ताला लगा देख सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV वीडियो के आधार पर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में महंगाई की मार से जनता बेहाल, ठप पड़े थोक बाजार
शहर में इस तरह की वारदात पहले भी सामने आ चुकी है, हालांकि पुलिस अधिकारी भी जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं.