इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण में हैट्रिक लगाने वाला इंदौर देश के साथ विदेशों में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है. इंदौर की ख्याति इतनी बढ़ चुकी है कि, देश के कई प्रदेश अभी तक सफाई व्यवस्था को देखने इंदौर आ चुके हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जम्मू नगर निगम के पार्षदों का दल इंदौर पहुंचा. जम्मू नगर निगम के 25 सदस्य इंदौर की सफाई व्यवस्था को देखने के साथ ही कचरा प्रबंधन और सीवरेज सिस्टम को समझने के लिए इंदौर पहुंचे हैं. दल के सदस्यों ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से भी मुलाकात की.
जम्मू नगर निगम का दल पहुंचा इंदौर, पूर्व लोकसभा स्पीकर से की मुलाकात
जम्मू नगर निगम से पार्षदों का दल उपमहापौर की अध्यक्षता में इंदौर पहुंचा, जहां उन्होंने इंदौर की सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन का मुआयना किया.
दरअसल स्वच्छता की हैट्रिक लगाने वाला इंदौर शहर स्वच्छता का चौका लगाने की तैयारी कर रहा है. नगर निगम जम्मू के सभापति और उपमहापौर की अध्यक्षता में दल ने इंदौर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था देखने के साथ ही लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की. वहीं सुमित्रा महाजन ने राजनीति से हटकर विकास के लिए सबका सहयोग लेने की बात दल को समझाई. दल के सदस्यों ने भी जम्मू के विकास के लिए सबको साथ लेकर काम करने की बात कही.
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि, इंदौर में अब लोगों को जागरूक नहीं करना पड़ता है. यहां के लोग स्वच्छता के आदी हो चुके हैं. यही वजह है कि, लोगों ने सफाई बरकरार रखने को आदत बना लिया है. जम्मू नगर निगम की उपमहापौर पूर्णिमा शर्मा ने कहा कि, इंदौर से निगम को स्वच्छता और विकास कार्यों को बहाल करने में मदद मिलेगी.