इंदौर। जूनी इंदौर पुलिस ने आईपीएल मैच का सट्टा पकड़ा है. मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए. राजकुमार रामजानि को हिरासत मे लिया है. साथ ही एक लाख सत्तर हजार सहित मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद किए है.
इंदौर: पुलिस ने किया आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले रैकेट का खुलासा, करीब डेढ़ लाख रुपये जब्त - mp
आईपीएल मैच शुरु होते ही सट्टा बाजार भी खासा फलने लगता है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजकुमार रामजानि जो कि खातीपुरा का रहने वाला है आईपीएल मैच का सट्टा खिलवा रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राकुमार रामजानि को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से एक लाख सत्तर हजार सहित मोबाइल और अन्य दस्तावेज बरामद किए है.
आईपीएल मैच शुरु होते ही सट्टा बाजार भी खासा फलने लगता है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजकुमार रामजानि जो कि खातीपुरा का रहने वाला है आईपीएल मैच का सट्टा खिलवा रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने करवाई करते हुए राकुमार रामजानि को पकड़ा जिसके पास से एक लाख सत्तर हजार सहित मोबाइल और अन्य दस्तावेज बरामद किए है.
पूरी कार्रवाई में लाखों रुपये की सट्टा रसीद भी बरामद हुई है. दो अन्य कीका और मुन्ना वीडियों फरार बताया जा रहे है. बताया जा रहा है कि दोनों फरार आरोपी सट्टे के किंग है. और उनकी धरपकड़ के लिए जूनी इंदौर पुलिस लगातार सर्चिग अभियान चला रही है. फिलहल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.