इंदौर। जिले की सांवेर विधानसभा में तीन नवम्बर को होने वाले विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को विभिन्न रचनात्मक और परम्परागत माध्यमों से मतदान के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है और मतदाताओं को मतदान के लिए अपील किया जा रहा है.
इंदौरः मतदाताओं को जागरूक करने का अनोखा तरीका, स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने घर-घर बांटे पीले चावल
इंदौर में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया गया. स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने पीले वस्त्र पहनकर पीले चावल बांटकर तीन नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये मतदाताओं को न्यौता दिया.
सांवेर में ग्राम पंचायत हरियाखेड़ी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये परम्परागत माध्यम का उपयोग किया गया. इस ग्राम पंचायत की स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने पीले वस्त्र पहनकर पीले चावल बांटकर तीन नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये मतदाताओं को न्यौता दिया. उन्होंने मतदाताओं को कोविड-19 के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर सुरक्षित मतदान के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी. मतदाताओं से आग्रह किया गया, कि वे आगामी तीन नवम्बर को अधिक से अधिक मतदान करें.
स्वीप अभियान के अंतर्गत सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां एक और रंग-बिरंगी रंगोली बनाकर मतदान की महत्ता समझाई जा रही है, वहीं दूसरी और पोस्टर और बैनर के माध्यम से भी मतदान का संदेश दिया जा रहा है. सांवेर में मतदाताओं को ईवीएम के माध्यम से मतदान के लिये जीवंत प्रक्रिया बतायी जा रही है. इसके लिये हाट बाजार वाले स्थानों, सहित अन्य जगहों पर ईवीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है.