इंदौर।प्रदेश की आर्थिक राजधानी में पुलिस द्वारा पिछले दिनों एक बड़े इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखी गईं युवतियों को मुक्त कराया था. सभी युवतियां बांग्लादेश की रहने वाली हैं. युवतियों को बंधक बनाकर उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था. फिलहाल मामले में तीन थाने की पुलिस जांच कर रही है. वहीं बांग्लादेशी युवतियों के फर्जी आईडी बनाने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों को भी पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस उनसे भी सवाल कर रही है.
अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस ने 13 युवतियों को कराया मुक्त, तीन थानों की पुलिस जांच में जुटी
इंदौर में अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद इसके तार कई राज्यों से जुड़ते नजर आ रहे हैं. अब तक पुलिस 13 बंधक महिलाओं को इस गिरोह के चंगुल से मुक्त करा चुकी है.
इस सेक्स रैकेट के तार मध्य प्रदेश के कई जिलों से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लसूड़िया, विजय नगर और एमआईजी पुलिस की जांच में सामने आया है कि 9 बांग्लादेशियों को फर्जी तरीके से यहां लाया गया था. फिलहाल पुलिस ने अभी तक 12 गिरोह से जुड़े हुए सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 13 महिलाओं को भी इस गिरोह के चंगुल से आजाद कराया है.
पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा इस गिरोह को लेकर अन्य राज्यों में भी पड़ताल की जा रही है.गिरोह में कुछ महिलाएं बिहार सहित अन्य राज्यों की निवासी भी बताई जा रहीं हैं. उनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है. जबकि जिन लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है उनका कहना है कि उन्हें यहां पर घर का काम करवाने के लिए लाया गया था. लेकिन बाद में उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया गया. उन्हें किसी भी व्यक्ति से बातचीत करने के लिए मना किया गया था. पुलिस इस मामले में एक-एक कड़ी को जोड़ने में जुटी हुई है और जल्द ही बड़ा खुलासा करने की बात कर रही है.